Thursday, November 21, 2024
Homeमनोरंजनभोजपुरीतपती गर्मी में अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज ने बनाई "लहसुन...

तपती गर्मी में अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज ने बनाई “लहसुन मिर्चा के चटनी”, वीडियो खूब हो रहा वायरल

भीषण गर्मी के बीच युवा दिलों की धड़कन अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज ने “लहसुन मिर्चा के चटनी” से अपने फैंस का चटपटा स्वाद दे दिया है. यही वजह है कि यह गाना रिलीज के साथ वायरल होने लगा है. गाने को अपनी खूबसूरत आवाज से कल्लू और शिल्पी ने मास लविंग बना दिया है और इस वजह से रिलीज के बाद उनके फैंस ने गाने को वायरल करा दिया है. कल्लू का यह गाना आइकॉन भोजपुरी बवाल के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है.

लिंक :https://www.youtube.com/watch?v=lC0Gg1yPd_Q

वहीँ, गाना “लहसुन मिर्चा के चटनी” को लेकर कल्लू ने कहा कि यह गाना चटनी की तरह चटपटा है और दर्शकों को बेहद चटपटा मनोरंजन देने वाला है. इस गाने को हमने अलग अंदाज में बनाया है. इस समर सीजन में गाना “लहसुन मिर्चा के चटनी” का जलवा खूब देखने को मिल रहा है, सारे भोजपुरी समाज के लोग इसे खूब सारा प्यार और आशीर्वाद दें रहे है . उन्होंने कहा कि गीत संगीत से लेकर म्यूजिक वीडियो तक सभी बेहद आकर्षक हैं. जो भी एक बार सुन रहा है , वो इस गाने को बार – बार सुनन रहे है. कल्लू ने कहा कि इस तरह के गाने को करने में जितना मजा है, उतना ही सुनने में भी है. तो फिर देर किस बात की है, लीजिये मजा गाना “लहसुन मिर्चा के चटनी” का. बनाइये खूब सारा रील और टैग कर दीजिए सोशल मीडिया पर.

वैसे ये गाना रिल्स पर खूब ट्रेंड कर रहा है गाना “लहसुन मिर्चा के चटनी” को लेकर शिल्पी राज ने कहा कि यह मनोरंजन की चटनी है, मूड बना देगा. आपको बता दें कि गाना “लहसुन मिर्चा के चटनी” को अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज ने मिलकर गाया जरुर है, लेकिन इस गाने के गीतकार छोटू यादव हैं. संगीतकार रौशन सिंह हैं. गाना “लहसुन मिर्चा के चटनी” के म्यूजिक वीडियो में कल्लू के साथ ख़ुशी राज हैं. निर्देशक महेश वेंकट हैं. पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments