भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह की मां प्रतिमा देवी ने काराकाट लोकसभा का चुनावी मैदान छोड़ दिया है. नाम वापसी के आखिरी दिन शुक्रवार को मात्र एक प्रत्याशी प्रतिमा देवी ने अपना नाम वापस ले लिया. जिसके बाद अब काराकाट लोकसभा क्षेत्र में कुल 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.
नाम वापसी के बाद जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी नवीन कुमार ने कहा कि नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा के बाद कुल 14 अभ्यर्थियों का नामांकन पत्र स्वीकृत किया गया था. जिसमें से एक अभ्यर्थी प्रतिमा देवी ने अपना नाम वापस ले लिया है. चुनाव में अब 13 प्रत्याशी हैं. इनके चुनाव चिन्ह के लिए निर्वाचन आयोग को प्रस्ताव दिया गया है. प्रस्ताव पारित होते ही प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाएगा.
बेटे के खिलाफ मां ने क्यों किया था नामांकन
आपको बता दें कि इस बार पवन सिंह काराकाट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने 9 मई को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था. इसके बाद नामांकन के आखिरी दिन 14 मई को पवन सिंह की मां प्रतिमा देवी ने भी अपना नामांकन दाखिल किया था. इसके बाद सवाल उठने लगे कि पवन सिंह की मां ने नामांकन क्यों दाखिल किया. जिस पर पवन सिंह ने मीडिया इंटरव्यू में खुलकर कहा था कि पूरा बिहार जान रहा है कि पवन सिंह के चुनाव लड़ने में कितनी बाधाएं हैं. इन्हीं समस्याओं के समाधान के लिए मां ने नामांकन किया है