Thursday, November 21, 2024
Homeमनोरंजनभोजपुरीइतिहास रचने जा रही है एस आर के म्यूजिक की फिल्म "रंग...

इतिहास रचने जा रही है एस आर के म्यूजिक की फिल्म “रंग दे बसंती”, कमाई हो रही है बेजोड़

एस आर के म्यूजिक प्रस्तुत निर्माता रौशन सिंह और सुपर स्टार खेसारीलाल यादव की हालिया रिलीज फिल्म “रंग दे बसंती” इतिहास रचने जा रही है। ये हम नही कह रहे हैं, ये इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कह रहा है, जो कि माउथ पब्लिसिटी के बाद और तेजी से बढ़ता जा रहा है। मालूम हो कि भोजपुरी फिल्में पैन इंडिया रिलीज नहीं होती हैं, लेकिन निर्माता रौशन सिंह और सह निर्माता शर्मिला आर सिंह ने अपनी फिल्म “रंग दे बसंती” को पैन इंडिया रिलीज करने का साहस दिखाया और जिसे दर्शकों ने खूब सराहा है। फिल्म में खेसारी लाल यादव के साथ रति पांडे और डायना खान है। “रंग दे बसंती” को लगभग 250 सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। फिल्स से जुड़े लोगों ने बताया है कि फिल्म को मल्टीप्लेक्सेस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म के निर्माता का कहना है कि जिस उद्देश्य से हमने फिल्म बनाया था, वो पूर्ण होता दिखाई दे रहा है। क्योंकि एक वर्ग जो भोजपुरी फिल्मों से कटा हुआ था, मल्टीप्लेक्स में रिलीज होने से दर्शकों ने थियेटर में आना शुरू किया है।

हालांकि फिल्म का बजट करोड़ों की है, और यह भोजपुरी की सबसे बड़े बजट की फिल्म भी है। ऐसे में अनुमान है कि फिल्म आने वाले कुछ एक दिनों में अपनी लागत वसूल कर लेगी और मुनाफे की कमाई करेगी। फिल्म के लिए सबसे सकारात्मक बात ये है कि इसके दर्शक मल्टीप्लेक्स में फिल्म को खूब एंजॉय कर रहे हैं और लोग एक दूसरे को इस फिल्म को देखने के लिए कह भी रहे हैं। फिल्म के पी आर ओ रंजन सिन्हा ने बताया कि रौशन सिंह ऐसी फिल्में बनाना चाहते हैं जिनको मल्टीप्लेक्सेस में रिलीज होने का मौका मिले। क्योंकि अभी तक ऐसा नहीं होता आया है। उन्हें मल्टीप्लेक्सेस में अच्छी टिकट बुकिंग की खबर मिल रही है। इस तरह फिल्म को लेकर अच्छी हाइप देखने को मिली है। दिलचस्प है कि भोजपुरी फिल्म “रंग दे बसंती” को ओडिशा, राजस्थान, हरियाणा, अहमदाबाद, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, हैदराबाद,चेन्नई और मध्य प्रदेश में भी रिलीज की गई है, जिसके डायरेक्टर प्रेमांशु सिंह हैं।

मालूम हो कि फिल्म रंग दे बसंती में खेसारी लाल यादव रति पांडेय और डायना खान के साथ अमिताभ भट्टाचार्य, फिरोज खान, मास्टर ऋषभ यादव, राज प्रेमी, आमिर सरवर, अमित तिवारी, समर्थ चतुर्वेदी, प्रकाश जैश, ज्योति कलश और रीना रानी हैं। फिल्म के कहानीकार मनोज कुशवाहा हैं और संगीतकार ओम झा। फिल्म के गीतकार प्यारे लाल यादव, अरविंद तिवारी, राकेश निराला, डॉक्टर कृष्ण एन शर्मा और सत्य सावरकर हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments