Saturday, March 22, 2025
Homeदेशरक्सौल अनुमंडल पदाधिकारी ने किया आयुष्मान कार्ड निर्माण कैंप का निरीक्षण

रक्सौल अनुमंडल पदाधिकारी ने किया आयुष्मान कार्ड निर्माण कैंप का निरीक्षण

रक्सौल, 20 जुलाई 2024 रक्सौल के अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) के तहत आयुष्मान कार्ड निर्माण हेतु चल रहे कैंप का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर अनुमंडल अंतर्गत सभी राशन कार्ड धारकों से अनुरोध किया गया कि वे अपने निकटतम कैंप में जाकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें।

यह कैंप 18 जुलाई 2024 से 31 जुलाई 2024 तक रक्सौल अनुमंडल अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर रोस्टर के अनुसार आयोजित किए जा रहे हैं। कैंप निम्नलिखित स्थानों पर आयोजित किए जा रहे हैं:

1. जन वितरण प्रणाली दुकानों पर
2. पंचायत स्तर पर
3. प्रखंड स्तर पर

सभी लाभुकों को इस निशुल्क सुविधा का लाभ उठाने के लिए अपने निकटतम कैंप में जाने का अनुरोध किया गया है। जिन लाभुकों का e-KYC पूर्ण है, वे स्वयं भी [इस वेबसाइट](https://beneficiary.nha.gov.in/) पर जाकर अपना आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं।

यह सुविधा पूरी तरह से निशुल्क है। यदि किसी भी लाभुक से इसके लिए राशि की मांग की जाती है, तो अविलंब इसकी सूचना संबंधित अधिकारियों को दें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments