रक्सौल, पूर्वी चंपारण – स्थानीय वाईएस रिसोर्ट रक्सौल के सभागार में एनयूजेआई रक्सौल अनुमण्डल इकाई के तत्वावधान में ‘भारत-नेपाल रिश्ते: अतीत और वर्तमान’ विषय पर विचार गोष्ठी सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भारत-नेपाल के कई सांसद, विधायक, मेयर, पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक और कई अधिकारियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि भाजपा सांसद व पूर्व बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल, अति विशिष्ट अतिथि एसएसबी कमांडेंट विकास कुमार, नेपाल की सांसद वीणा शर्मा, माहेर की संस्थापक व निदेशक लूसी कुरियम, विशिष्ट अतिथि नेपाल के विधायक व पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सोनल, बिरगंज मेयर राजेशमान सिंह, रक्सौल नप सभापति धुरपति देवी, नेपाल सरकार के पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री रामचंद्र कुशवाहा, नेपाल की पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री करीना बेगम, पूर्व मंत्री श्यामबिहारी प्रसाद, नेपाल के पूर्व मंत्री ओम प्रकाश शर्मा, नेपाल के संविधान सभा सदस्य रामचन्द्र प्यासी कुशवाहा, नेपाल के पूर्व विधायक पहलाद गिरी, पूर्व विधायक जन्नत अंसारी, पूर्व शिक्षा उप निदेशक तिरहुत प्रमंडल ब्रजेश कुमार ओझा, नेपाल-भारत सहयोग मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार बैध, वरिष्ठ पत्रकार चन्द्रकिशोर झा, सेवानिवृत्त कैप्टन भारतीय सेना भाग्यनारायन राय, सेवा निवृत्त कैप्टन भारतीय सेना अमर सिंह, सेवा निवृत्त सूबेदार मेजर भारतीय सेना बी. एल. प्रसाद, इंडियन नेवी के सेवा निवृत्त पदाधिकारी बिंदा पांडेय और केबीसी विजेता सुशील कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
वक्ताओं ने कहा कि भारत-नेपाल संबंध सदियों पुराना है और यह संबंध ‘बेटी-रोटी’ का है। यह संबंध आगे भी जारी रहेगा। आपसी प्रेम, सद्भाव और भाईचारे के साथ इस संबंध को और प्रगाढ़ करने की आवश्यकता है। वक्ताओं ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली और काठमांडू में होता है, इस आयोजन के लिए कार्यक्रम आयोजक बिपिन कुशवाहा की काफी सराहना की।
कार्यक्रम में शिक्षा, स्वास्थ्य, समाजसेवा, कला व संस्कृति, खेलकूद और पत्रकारिता सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले तथा भारत सरकार व बिहार सरकार की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने वाले 101 प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।