चिंतवन, नेपाल – नेपाल के नारायणघाट-मुग्लिंग सड़क खंड पर चिंतवन स्थित भरतपुर महानगरपालिका के समीप तेज भूस्खलन के कारण दो बसें त्रिशूली नदी में गिर गईं। यह हादसा रात्रि करीब 3:30 बजे हुआ। हादसे में 50 से अधिक लोग लापता हो गए हैं, जिनमें कई भारतीय भी शामिल हो सकते हैं।
चिंतवन के जिलाधिकारी इंद्रदेव यादव ने बताया कि काठमांडू से गौर जा रही गणपति डीलक्स और वीरगंज से काठमांडू जा रही एंजल नामक बसें त्रिशूली नदी में गिरी हैं। गणपति डीलक्स बस में 41 यात्री सवार थे जबकि एंजल बस में 24 यात्री थे। अब तक तीन लोगों के बचने की सूचना मिली है।
राहत एवं बचाव कार्य जारी है, लेकिन तेज बारिश के कारण इसमें कठिनाई हो रही है। स्थानीय लोग भी राहत और बचाव कार्य में मदद कर रहे हैं। नेपाल की सेना को भी मौके पर तैनात किया गया है।
उल्लेखनीय है कि दोनों बसें भारत-नेपाल के सीमावर्ती इलाके से चलती हैं, जिससे भारतीय यात्रियों के भी होने की संभावना है। नेपाल प्रशासन और राहत दलों की प्राथमिकता लापता लोगों की तलाश और बचाव है।