नेपाल में एक भीषण विमान हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई है। त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हुए इस विमान में कुल 19 लोग सवार थे। इस हादसे में एकमात्र बचने वाले व्यक्ति पायलट मनीष रत्ना शाक्य हैं, जो वर्तमान में शौर्य एयरलाइन्स के लिए काम कर रहे हैं।
पायलट मनीष रत्ना शाक्य
मनीष शाक्य शौर्य एयरलाइन्स में सीआरजे 200 के कैप्टन और फ्लाइट ऑपरेशन्स के निदेशक हैं। उन्होंने अपनी पढ़ाई सेंट जेवियर्स स्कूल और मसूरी मॉर्डर्न स्कूल से की है। शाक्य ने अपने पायलट करियर की शुरुआत 2012 में सिमरिक एयरलाइन्स से की और 2014 से शौर्य एयरलाइन्स में कार्यरत हैं।
हादसे का विवरण
विमान काठमांडू से पोखरा जा रहा था और रनवे पर फिसलने के कारण क्रैश हुआ। हादसे के बाद विमान में लगी आग को बुझा दिया गया और पायलट को अस्पताल ले जाया गया है। दुर्घटना की जांच चल रही है और हादसे का वीडियो भी सामने आया है जिसमें विमान का मलबा दिखाई दे रहा है।
यह दुर्घटना नेपाल में विमानन सुरक्षा पर एक बार फिर सवाल उठाती है। मनीष रत्ना शाक्य की बचाव की कहानी किसी चमत्कार से कम नहीं है।