पूर्वांचल की छिपी हुई साहित्यिक प्रतिभाओं को मंच देने के लिए, तीन युवाओं द्वारा शुरू की गई संस्थान आवाज ए आगाज ने अपना पहला ओपन माइक गोरखपुर के खोराबार में शकुशल संपन्न कराया, इस कार्यक्रम में पूर्वांचल ही नहीं बल्कि बिहार एवं अन्य पड़ोसी जिलों एवं राज्यों के प्रतिभागियों हर्ष शुक्ला ‘उमानीषा’, फैज शकीर, अनुपम, रौशन यादव, नूरुल हादी, सिद्धांत प्रताप सिंह, रामेंद्र प्रताप सिंह, एवं अन्य प्रतिभागीयों नें प्रतिभाग किया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर एमजीपीजी कॉलेज की गृह विभाग डिपार्टमेंट की HOD प्रोफेसर शक्ति सिंह,एवं अध्यापिका डॉ प्रियंका श्रीवास्तव तो वहीं अतिथि के तौर पे iph के संस्थापक अंकुर मौर्या शामिल शामिल हुए
अतिथियों ने कहा कि युवा छात्रों द्वारा साहित्य के लिए एवं युवा साहित्यकारों को मंच देने के लिए जो प्रयास किया जा रहा है वह निश्चित ही सफल होगा, और उनकी आवाज दूर तक जाएगी, अतिथियों ने प्रतिभागियों को बड़ा मंच देने का वादा भी किया,
आवाज़ ए आगाज के फाउंडर आर्यन राज पांडे ने कहा की साहित्यकारों को मंच देने के लिए आवाज ए आगाज संस्था हमेशा आगे रहेगी, तो वही पीपल फाउंडेशन के प्रेसिडेंट रत्नदीप मिश्रा ने कहा कि गोरखपुर के युवा साहित्यकारों की प्रतिभा को केवल मंच की ही कमी है जिसे देने का काम हमारी संस्था करेगी,
मंच संचालन प्रियांशु सिंह द्वारा किया गया इस अवसर पर संस्था के अन्य सदस्य सुरभि,चित्रा नारायण”सैम”, निखिल मिश्रा, आकाश पाठक, विशाल भास्कर, एवं अन्य मौजूद रहे |