भोजपुरी की मशहूर एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) का परचम अब राजनीति के मंच पर भी लहराता दिखाई देगा. अक्षरा सिंह ने सोमवार को ज्वाइन किया प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी
अक्षरा सिंह ने कहा कि वे प्रशांत किशोर के विचारधारा से प्रभावित हैं और सुनहरे बिहार के निर्माण के लिए वे प्रशांत किशोर से जुड़ी हैं। अक्षरा ने बताया कि वह शिक्षित बिहार का सपना देखती हैं।
अक्षरा सिंह के जन सुराज से जुड़ने से बिहार में प्रशांत किशोर की ताकत बढ़ेगी, हालांकि अक्षरा सिंह अभी चुनाव लड़ने को लेकर कुछ भी खुलकर नहीं बोल रही हैं। लेकिन भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से दिनेश निरहुआ,मनोज तिवारी और रवि किशन पहले से ही राजनीति में सक्रिय हैं,पर पहली बार एक भोजपुरी एक्ट्रेस ने दमदार तरीके से पॉलिटिक्स में एंट्री मारी है
जन सुराज अभियान की शुरुआत करने वाले जाने-माने चुनावी रणनीतिकर प्रशांत किशोर ने राजनीतिक पार्टी बनाने की घोषणा की. प्रशांत किशोर ने कहा कि जन सुराज को पार्टी बनाने की घोषणा मैंने पटना में 5 मई 2022 को प्रेस कांफ्रेंस कर किया था. उस दिन मैंने कहा था कि जन सुराज पार्टी बननी ही है, यहां के दलों और नेताओं से त्रस्त है उन लोगों को इकट्ठा करके मदद की जाएगी ताकि वे दल बनाए
प्रशांत किशोर ने पार्टी बनाने को लेकर साफ-साफ ऐलान कर किया कि पार्टी तो बनेगी ही. उन्होंने कहा कि जन सुराज नाम से ही पार्टी बनेगी, इसमें कोई किंतु-परंतु नहीं है. पार्टी कैसे बनेगी और कौन इस पार्टी को चलाएगा, इसकी पूरी प्लानिंग भी बता दिया ।