मोतिहारी: जिले के अरेराज अनुमंडल मुख्यालय स्थित राजकीय मध्य विद्यालय बालक में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया जब छठी कक्षा के एक छात्र की अचानक मौत हो गई।
सूत्रों के अनुसार, छठी कक्षा का छात्र रवि राज टिफिन के दौरान स्कूल से बाहर निकलकर आइसक्रीम खाने गया था। आइसक्रीम खाने के कुछ ही मिनट बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसने सीने में दर्द की शिकायत की। स्कूल में लौटते ही वह गिर पड़ा। स्कूल के प्रभारी प्राचार्य ने तत्काल उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार के सदस्य उसे सरकारी अस्पताल ले गए, लेकिन वहां भी उसे मृत ही बताया गया।
मृतक रवि राज अरेराज निवासी सोनेलाल साह का पुत्र था। अरेराज पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया। इस दुखद घटना के बाद परिवार में शोक की लहर है।
मौत के कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से चलेगा: बीईओ
मौत का कारण हार्ट अटैक माना जा रहा है, लेकिन अरेराज की बीईओ सुधा कुमारी ने कहा कि वास्तविक कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। बीईओ ने घटना के बाद विद्यालय को बंद कर देने का निर्देश दिया है।
पूर्वी चंपारण जिले में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है, जिससे लोग इस घटना को गर्मी से भी जोड़कर देख रहे हैं। इस दुखद घटना के बाद स्कूली बच्चे और उनके अभिभावक काफी चिंतित और डरे हुए हैं।