Saturday, January 25, 2025
Homeदेशभोजपुरी सिनेमा को दिलाई पहचान अब इस दुनिया में नही रहे बृजेश...

भोजपुरी सिनेमा को दिलाई पहचान अब इस दुनिया में नही रहे बृजेश त्रिपाठी

Brijesh Tripathi Bhojpuri : भोजपुरी सिनेमा के शुरुआती दौर से जुड़े कलाकारों की जब भी बात आती है, तो उन में एक नाम आता है और वे हैं भोजपुरी के सीनियर कलाकार बृजेश त्रिपाठी. भोजपुरी सिनेमा से उस दौर से जुड़े हुए हैं, जब भोजपुरी में गिनीचुनी फिल्में ही बनती थीं.

भोजपुरी सिनेमा के उस दौर से लेकर आज तक बृजेश त्रिपाठी ने सैकड़ों फिल्मों में काम कर के चरित्र कलाकार और खलनायक के रूप में अपनी अलग ही पहचान बनाई है. उन के बिना भोजपुरी की फिल्में अधूरी सी लगती हैं. आज भोजपुरी जगत के इस सपूत ने दुनिया को अलविदा कह दिया ।। खबरों की माने तो उनको हार्ट अटैक आया था और इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया है।उन्होंने ना केवल भोजपुरी बल्कि टीवी, बंगाली और हिंदी फिल्मों में भी काम किया है। वो इंडस्ट्री के सीनियर कलाकारों में से एक हैं। उन्हें भोजपुरी का भीष्म पितामह भी कहा जाता है।

ऐसी थी शुरुआत

‘भोजपुरी के गौडफादर’ कहे जाने वाले बृजेश त्रिपाठी ने अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत 11 सितंबर, 1978 को हिंदी फिल्म ‘टैक्सी चोर’ से की थी, जिस में लीड रोल में मिथुन चक्रवती थे और हीरोइन थीं जरीना वहाब.

यह फिल्म साल 1980 में 29 अगस्त को रिलीज की गई थी. इस फिल्म में उन के रोल को इतना ज्यादा पसंद किया गया था कि उन्हें इस के बाद राज बब्बर के साथ दूसरी फिल्म में काम करने का मौका मिल गया था, जिस का नाम था ‘पांचवीं मंजिल’. इस फिल्म में भी जरीना वहाब ही हीरोइन थीं.

इस के बाद तो बृजेश त्रिपाठी सिनेमा के हो कर रह गए. इस दौरान उन्हें हिंदी के धारावाहिकों और फिल्मों में काम करने का मौका मिला, लेकिन उन की सही पहचान भोजपुरी फिल्मों से हुई. भोजपुरी के फिल्मों में विलेन और बाप के किरदार में बृजेश त्रिपाठी के अभिनय को खूब पसंद किया गया ।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments