Saturday, March 22, 2025
Homeमनोरंजनभोजपुरीयुवा दिलों के धड़कन अरविंद अकेला कल्लू का लगन स्पेशल गाना "मारब...

युवा दिलों के धड़कन अरविंद अकेला कल्लू का लगन स्पेशल गाना “मारब मर्दा के गोली” हुआ वायरल, गाने में रिपोर्टर बने नजर आए कल्लू

  • अद्भुत प्रतिभा के धनी भोजपुरी सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू का लगन स्पेशल गाना “मारब मर्दा के गोली” रिलीज के साथी वायरल होना शुरू हो गया है। यह गाना अन्नपूर्णा फिल्म के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है, जिसे कल्लू ने शिल्पी राज के साथ मिलकर गया है। इस गाने में कल्लू एक रिपोर्टर की भूमिका में नजर आ रहे हैं जो एक शादी में पहुंच जाते हैं और वरमाला के समय स्टेज पर जाकर लड़की से पूछते हैं कि वह दूल्हे से शादी करेंगी या अपने लवर के साथ रहेंगी।

लिंक : https://youtu.be/01cOWMSsqiQ?si=YC6B1TGFcLE1P_Wo

गाना “मारब मर्दा के गोली” को लेकर कल्लू ने कहा कि यह गाना इन दोनों वायरल हो रहे ट्रेंड के अनुसार है। उन्होंने कहा कि आजकल की युवा अपनी मर्जी से अपने जीवन का फैसला लेते हैं, जिसको हमने इस गाने में संगीत के माध्यम से दिखाया है तो सबसे बड़ी बात यह है कि यह गाना लगन स्पेशल है। इसलिए लोगों को खूब पसंद भी आएगा और इस पर वह खूब धमाल भी मचाएंगे। उन्होंने कहा कि गाना बेजोड़ है। संगीत मदमस्त है और यह लोगों को बेहद पसंद भी आने वाली है तो मैं अपने फन से आग्रह करूंगा कि इस गाने को खूब वायरल करें और लगन के सीजन में इस गाने पर आनंद उठाएं।

आपको बता दें कि अन्नपूर्णा फिल्म के बैनर तले बने गाना “मारब मर्दा के गोली” को अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज ने मिलकर गया है जबकि इस गाने के म्यूजिक वीडियो में कल के साथ सिमरन, अभिषेक और साहिल झा नजर आए हैं। इस गाने के गीतकार अखिलेश कश्यप हैं संगीतकार आर्या शर्मा हैं और पीआरओ रंजन सिन्हा हैं। कंपोजर आदर्श शर्मा है और वीडियो डायरेक्ट गोल्डी जायसवाल हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments