Sunday, November 3, 2024
Homeमनोरंजनभोजपुरीदेव सिंह और शुभी शर्मा स्टारर भोजपुरी फिल्म "सास हैं कि डायन"...

देव सिंह और शुभी शर्मा स्टारर भोजपुरी फिल्म “सास हैं कि डायन” की शूटिंग शुरू

पारिवारिक फिल्म में सास और बहू के रिश्ते पर बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी तक कई फिल्में बन चुकी हैं। अब इसी क्रम में एक और नई भोजपुरी फिल्म बनने जा रही है, जिसका नाम है भोजपुरी फिल्म “सास हैं कि डायन”। इस फिल्म के निर्माता अंशुमन सिंह है जबकि फिल्म के निर्देशक राजकिशोर प्रसाद राजू हैं। फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है, जिसके सेट से मुहूर्त का फोटो वायरल हुआ है। इस फिल्म में भोजपुरी के वर्सेटाइल एक्टर देव सिंह मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं वही खूबसूरत अभिनेत्री शुभी शर्मा फीमेल लीड में है जबकि ऋचा दिक्षित भी इस फिल्म में एक महत्वपूर्ण किरदार में नजर आने वाली हैं। फिल्म की शूटिंग बड़े पैमाने पर चल रही है, इसकी जानकारी फिल्म के निर्माता अंशुमन सिंह ने दी।

उन्होंने बताया कि भोजपुरी फिल्म “सास हैं कि डायन” एक अलग कॉन्सेप्ट की फिल्म है जो दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करेगी। हम इस फिल्म को बिग स्केल के साथ बना रहे हैं। वही देव सिंह ने फिल्म को लेकर कहा कि किरदार दमदार हो तो दर्शक खुद ब खुद फिल्म की ओर खिंचे चले आते हैं। फिल्म “सास हैं कि डायन” एक व्यंग है जो की सास बहू के रिश्ते की कहानी को खाने वाली है इस फिल्म में मेरा किरदार बेहतरीन है जिसको लेकर मैं खूब मेहनत भी कर रहा हूं उम्मीद करता हूं कुछ दर्शकों को यह फिल्म पसंद आएगी।

इससे पहले शुभी शर्मा ने फिल्म को महिला प्रधान बताते हुए कहा कि भोजपुरी सिनेमा का जब से नजरिया बदला है, तब से एक से एक बढ़कर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर आ रही है। उन फिल्मों की श्रृंखला में यह फिल्म भी है, जिसे कोई भी अपने परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर देख सकता है। यह फिल्म भी कथ्य प्रधान है। फिल्म की कहानी क्या है और मेरी भूमिका क्या होने वाली है इस पर मैं थोड़ा सस्पेंस रखना चाहती हूं। बस मैं उम्मीद करती हूं कि आप सबों का प्यार और आशीर्वाद हम सब को मिलता रहे।

आपको बता दें कि जास मोशन पिक्चर के बैनर से बन रही भोजपुरी फिल्म “सास हैं कि डायन” के निर्माता अंशुमन सिंह, निर्देशक राज किशोर प्रसाद राजू और कार्यकारी निर्माता सुभाष चव्हाण हैं। लेखक सुरेन्द्र मिश्रा और विवेक मिश्रा हैं। डीओपी हरेश सावंत हैं। संगीतकार अमन श्लोक हैं। इस फिल्म में देव सिंह ,शुभि शर्मा ,ऋचा दीक्षित के साथ रितेश उपाध्याय , राम सुजान सिंह , जे नीलम , सोनिया मिश्रा, विद्या सिंह, रोहित सिंह मटरू , ज़ाफ़री , सहिस्ता रॉय , रागिनी दूबे मुख्य भूमिका में हैं। पीआरओ रंजन सिन्हा हैं। प्रोडक्शन कंट्रोलर जय मिश्रा और नवनीत सिंह सिद्धार्थ हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments