रक्सौल/हरैया: पूर्वी चंपारण के हरैया थाना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को करीब पांच करोड़ रुपये मूल्य की अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई।
हरैया थानाध्यक्ष किशन कुमार पासवान के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने रक्सौल के आईसीपी बाइपास रोड स्थित ओवरब्रिज के नीचे से आरोपी रंजन कुमार को धर दबोचा। रंजन कुमार, जितना थाना क्षेत्र के बेला जितापुर गांव निवासी सोनालाल प्रसाद का पुत्र है। उसकी गिरफ्तारी के समय उसके पास से कुल 4 किलो 985 ग्राम अफीम बरामद की गई।
इस संबंध में हरैया थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। जब्त की गई अफीम की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 5 करोड़ रुपये बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार, आरोपी अफीम की डिलीवरी के लिए रक्सौल पहुंचा था।
पूर्वी चंपारण के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के निर्देशन में की गई यह कार्रवाई हाल के दिनों की सबसे बड़ी मादक पदार्थ बरामदगी मानी जा रही है। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ के आधार पर तस्करी नेटवर्क की तह तक जाने की कोशिश में जुट गई है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि अफीम की सप्लाई देने वाला और इसे मंगवाने वाला कौन है।
फिलहाल, इतनी बड़ी मात्रा में अफीम की बरामदगी से इलाके में हड़कंप मच गया है और यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।
ये भी पढ़ें:- बिहार को बड़ी सौगात: रक्सौल से हल्दिया तक बनेगा 54 हजार करोड़ का एक्सप्रेस-वे