पटना: साइबर थाना की टीम ने एक संगठित ब्लैकमेलिंग गिरोह का खुलासा करते हुए जहानाबाद से मुख्य आरोपी शैलेन्द्र कुमार को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने ग्राइंडर एप के जरिए एक युवक को मीटिंग के बहाने पटना के कुबेर होटल में बुलाया और वहां न्यूड वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करते हुए 8 लाख 21 हजार 481 रुपये की ठगी की।
साइबर थाना प्रभारी एवं डीएसपी चांदनी सुमन ने जानकारी दी कि आरोपी शैलेन्द्र जहानाबाद जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिजली कॉलोनी का रहने वाला है। उसके पास से तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, जिनमें आपत्तिजनक फोटो और वीडियो भी पाए गए हैं।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
पीड़ित युवक ने 4 जनवरी को साइबर थाना, वैशाली में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके बैंक खाते से बड़ी रकम की साइबर ठगी हुई है। जांच में खुलासा हुआ कि यह मामला साइबर फ्रॉड का नहीं, बल्कि ब्लैकमेलिंग का है। ग्राइंडर एप के जरिए शैलेन्द्र ने पीड़ित से गे मीटिंग के बहाने संपर्क साधा और पटना बुलाया। होटल पहुंचने पर आरोपी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर युवक का आपत्तिजनक वीडियो बना लिया और हथियार के बल पर उसके मोबाइल से नेट बैंकिंग व यूपीआई के माध्यम से अलग-अलग खातों में पैसे ट्रांसफर करा लिए।
राज्यभर में फैला है नेटवर्क
पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया है कि वह अपने पांच अन्य साथियों के साथ मिलकर बिहार, उत्तर प्रदेश, कोलकाता और अन्य शहरों में भी ऐसी वारदातों को अंजाम दे चुका है। ग्राइंडर एप के माध्यम से वह शिकार ढूंढते और फिर होटल में बुलाकर ब्लैकमेल करते थे।
पुराना आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार शैलेन्द्र के खिलाफ पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें पटना कोतवाली थाना कांड संख्या 628/23 और जहानाबाद काको थाना कांड संख्या 193/21 शामिल हैं।
फिलहाल पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है और पूरे गिरोह को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस घटना ने न केवल साइबर अपराध की नई प्रवृत्ति को उजागर किया है, बल्कि लोगों को ऑनलाइन डेटिंग एप्स से सतर्क रहने की चेतावनी भी दी है।