मोतीहारी:भारत की आंतरिक सुरक्षा के लिए बड़ी सफलता हासिल करते हुए राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने रविवार को बिहार के मोतिहारी नगर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर वांछित खालिस्तानी आतंकवादी कश्मीर सिंह गलवड्डी उर्फ बलबीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। बलबीर सिंह पर एनआईए द्वारा पहले ही 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
गिरफ्तारी के बाद एनआईए की टीम ने उसे सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए पेश किया, जिसके बाद उससे गहन पूछताछ की जा रही है। एनआईए उसे जल्द ही दिल्ली ले जाएगी, जहां उसके खिलाफ कई गंभीर मामले दर्ज हैं।
बलबीर सिंह मूल रूप से पंजाब के लुधियाना का रहने वाला है और उस पर भारतीय दंड संहिता की धारा 120-बी, 121, 121-ए तथा गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम, 1967 की धारा 17, 18, 18-बी और 38 के तहत मामला दर्ज है। उसे खालिस्तान लिबरेशन फ्रंट, बब्बर खालसा इंटरनेशनल और इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन के माध्यम से भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने की साजिश में लिप्त पाया गया है।
इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए पूर्वी चंपारण के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने कहा, “एनआईए और मोतिहारी नगर थाना की संयुक्त टीम ने खालिस्तानी आतंकी बलबीर सिंह को गिरफ्तार कर देश की सुरक्षा के लिहाज से एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।”
गौरतलब है कि खालिस्तानी और पाकिस्तानी आतंकी संगठनों द्वारा भारत की आंतरिक सुरक्षा को लगातार चुनौती दी जा रही है। ऐसे में बलबीर सिंह की गिरफ्तारी एनआईए और सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।