पटना: बिहार को केंद्र सरकार की ओर से एक और बड़ी सौगात मिली है। करीब 54,000 करोड़ रुपए की लागत से रक्सौल से हल्दिया तक छह लेन का ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे बनाया जाएगा। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इस परियोजना के अलाइनमेंट को मंजूरी दे दी है और जल्द ही भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस एक्सप्रेस-वे को 2028 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
किन जिलों से होकर गुजरेगा एक्सप्रेस-वे?
करीब 650 से 719 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेस-वे का निर्माण बिहार के आठ जिलों से होकर किया जाएगा। यह सड़क पूर्वी चंपारण से शुरू होकर शिवहर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, लखीसराय, मुंगेर और जमुई होते हुए झारखंड के देवघर, दुमका, जामताड़ा जिलों से गुजरते हुए पश्चिम बंगाल के हल्दिया पोर्ट तक पहुंचेगी।
13 घंटे में पूरा होगा सफर
यह एक्सेस कंट्रोल्ड एक्सप्रेसवे होगा, जिससे बीच रास्ते से प्रवेश नहीं किया जा सकेगा और यह दोनों ओर से सुरक्षित रहेगा। इसके निर्माण से बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के बीच संपर्क तेज और सुगम होगा। रक्सौल से हल्दिया तक की यात्रा मात्र 13 घंटे में पूरी की जा सकेगी।
व्यापार को मिलेगा नया आयाम
यह एक्सप्रेस-वे न केवल इन तीन राज्यों के लिए, बल्कि नेपाल के लिए भी लाभकारी साबित होगा। एक्सप्रेस-वे के किनारे बसे शहरों और कस्बों में व्यापार को नई गति मिलेगी। यहां बनने वाले उद्योगिक उत्पादों और कृषि वस्तुओं को हल्दिया पोर्ट के जरिए अन्य देशों में निर्यात करना आसान हो जाएगा।
यह परियोजना क्षेत्रीय विकास, रोजगार सृजन और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने में भी अहम भूमिका निभाएगी।
ये भी पढ़ें:- मंच पर बैठने के लिए राजद के दो दिग्ज नेताओं के बीच विवाद हो गया, जानिए क्यों ?